Apr 17, 2024, 07:27 PM IST

कौन हैं गोवा की सबसे अमीर महिला उम्मीदवार, जिनके पास 1400 करोड़ की संपत्ति

Rahish Khan

बीजेपी ने दक्षिण गोवा से दिग्गज बिजनेसमैन श्रीनिवास डेम्पो की पत्नी पल्लवी डेम्पो (Pallavi Dempo) को प्रत्याशी बनाया है.

पल्लवी डेम्पो ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में संपत्ति का खुलासा किया.

119 के हलफनामे में पल्लवी ने बताया कि उनके पति श्रीनिवास डेम्पो के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1400 करोड़ रुपये की है.

डेम्पो ग्रुप का कारोबार एजुकेशन, खनन, रियल स्टेट, फुटबॉल लीग, जहाज निर्माण और माइनिंग तक फैला हुआ है.

पल्लवी के पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि श्रीनिवास के स्वामित्व वाली संपत्ति का मूल्य 994.8 करोड़ रुपये है.

पल्लवी की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये है. उनकी विदेश में भी संपत्ति है.

टेम्पो दंपत्ति के पास दुबई और लंदन अपार्टमेंट हैं. जिनकी वर्तमान में कीमत 13 करोड़ रुपये के करीब है.

पल्लवी ने अफने हलफनामे में बताया कि उनकी पास अलग-अलग सीरीज की 3 मर्सिडीज बेंच कारें हैं.

एक Cadillac Car, एक महिंद्रा थार एसयूवी है. जिनकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब है.

बीजेपी नेता के पास 5.7 करोड़ रुपये का सोना है. इनमें ज्वेलरी शामिल हैं.