Apr 25, 2024, 07:25 PM IST

कौन हैं चुनाव में भाग्य आजमा रहे 9 दिग्गज IAS-IPS

Kuldeep Panwar

लोकसभा चुनावों में इस बार जहां दबंग नेताओं की चर्चा हो रही है, वहीं नौकरशाही छोड़कर खादी पहनने वाले अफसरों की भी कमी नहीं है.

7 चरण में हो रहे चुनावों में कई दिग्गज IAS-IPS अफसर उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमा रहे हैं. ऐसे 9 अफसरों के बारे में हम बता रहे हैं.

1975 बैच के IAS अफसर व भारत के पूर्व गृह सचिव आरके सिंह बिहार की आरा सीट से उतरे हैं. दो बार जीत चुके सिंह की नजर हैट्रिक पर है.

भाजपा के टिकट पर लड़ रहे आरके सिंह के सामने सुदामा प्रसाद की चुनौती है, जो INDIA ब्लॉक की पार्टी भाकपा माले के टिकट पर उतरे हैं.

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर पूर्व IRS अफसर सुरेश सिंह को बसपा ने टिकट दिया है. सुरेश ED और CBI में बड़े पदों पर रहे हैं.

सुरेश सिंह के सामने मथुरा सीट पर BJP ने दो बार की विजेता फिल्म एक्ट्रेस हेमामालिनी को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने मुकेश धनगर को टिकट दिया है.

यूपी की कौशांबी सीट पर बसपा प्रत्याशी पूर्व डिप्टी एसपी शुभनारायण गौतम को BJP के विनोद सोनकर और सपा के पुष्पेंद्र सरोज से चुनौती मिल रही है.

पंजाब की अमृतसर सीट से BJP ने पूर्व IFS अफसर तरणजीत सिंह संधू को मौका दिया है. संधू अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके हैं.

संधू के सामने कांग्रेस ने मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औलजा को, जबकि AAP ने राज्य सरकार में मंत्री कुलदीप धालीवाल को उतारा है,

पंजाब की बठिंडा सीट पर भाजपा ने IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू को उतारा है, जो हाल ही में नौकरी से VRS लेकर चुनाव में उतरी हैं.

परमपाल के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिअद नेता हरसिमरत कौर हैं. यहां से 3 बार सांसद हरसिमरत पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं. 

तमिलनाडु की कोयंबटूर सीट पर BJP ने पूर्व IPS अफसर के. अन्नामलाई को उतारा है, जो उस राज्य में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. 

2011 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS अफसर अन्नामलाई का जबरदस्त दबदबा रहा है. उन्हें कर्नाटक पुलिस का सिंघम भी कहा जाता था.

तमिलनाडु की तिरुवल्लुर सीट पर पूर्व IAS अफसर शशिकांत सेंथिल ने कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा है. इस सीट पर चुनाव हो चुका है.

2019 में VRS लेने के बाद चुनावी राजनीति में उतरे शशिकांत सेंथिल के सामने DMDK के के. नल्ला थम्बी और भाजपा के पोन. वी. गणपति थे.

पश्चिम बंगाल की बीरभूम सीट से BJP ने पूर्व IAS अफसर देबाशीष धर को उतारा है. CBI में काम कर चुके देबाशीष 2010 बैच के अफसर हैं.

पश्चिम बंगाल की मालदा उत्तर सीट पर पूर्व IPS अफसर प्रसून बनर्जी को TMC ने टिकट दिया है. 2006 बैच के अफसर प्रसून कई बड़े पदों पर रहे हैं.