Jul 3, 2024, 11:44 PM IST

दुनिया की वो जगहें जहां पर फेल है Gravity

Sumit Tiwari

गरुत्वाकर्षण (Gravity) के बारें में हम सभी जानते है. 

लेकिन क्या आप ये जानते है कि दुनिया 5 जगह ऐसी हैं जहां पर ग्रेविटी काम नहीं करती

इन जगहों पर चीजें उछालने पर या तो ऊपर की ओर उड़ती हैं, या एक जगह रूक जाती हैं.

रिवर्स वाटरफॉल, ये झरना भारत में महाराष्ट्र के सिंहगढ़ किले के पास स्थित है.

इस झरने की खास बात ये है कि ये झरना नीचे गिरने की बजाए आकाश की ओर ऊपर बढ़ता है.

माउंट अरगटास, तुर्की में ऐसी जगह है जहां आप कार का इंजन बंद कर दें या कार को न्यूट्रल कर दें, तो कार अपने आप ऊंचाई की ओर बढ़ने लगती है.

सांता क्रूज मिस्ट्री स्पॉट, अमेरिका की इस जगह पर अगर आप पानी गिराएंगे, तो पानी जमीन पर पड़े रहने की बजाए ऊपर की ओर जाता है.

 सेंट इग्नेस मिस्ट्री स्पॉट, ये जगह भी अमेरिका में मौजूद है. यहां पर भी गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है.

स्पूक हिल, फ्लोरिडा के बारे में कहा जाता है. कि यहां पर कारे अपने आप ही पहाड़ों की ओर खिची चली जाती हैं