Feb 4, 2024, 12:54 AM IST

कौन आया असम में, जिसके लिए जले एक लाख दीए, देखें Video

Kuldeep Panwar

असम के खानपारा में शनिवार को दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला. वेटरनरी कॉलेज फील्ड में एक खास मेहमान का स्वागत करने के लिए एक लाख दीए जलाए गए थे.

यह स्वागत किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जो दो दिन के असम दौरे पर गुवाहाटी हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी को असमिया शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने मोदी को असम का सच्चा हितैषी बताया.

सीएम ने सोशल मीडिया पर खानपारा के वेटरनरी कॉलेज फील्ड के फोटोज और वीडियो भी शेयर किए, जिनमें लोग मैदान में एक लाख दीए जलाते दिखाई दिए.

दीयों की कतार से जहां पीएम मोदी का नाम लिखा गया था, वहीं भाजपा समर्थकों ने कमल के फूल के साथ BJP भी जलते हुए दीयों से बनाए हुए थे.

पीएम मोदी भी जनता के इस अनूठे स्वागत से अभिभूत नजर आए. उन्होंने खुद भी असम के इन नजारों के फोटोज अपने सोशल मीडिया के जरिये शेयर किए हैं.

गुवाहाटी हवाई अड्डे से पीएम मोदी का काफिला सड़कों पर निकला तो दोनों तरफ भारी भीड़ उनका इंतजार करती दिखाई दी. महिलाएं जलती हुई मोमबत्ती लेकर उनका स्वागत कर रही थीं.

पीएम के काफिले को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर उतरी हुई थी. कई महिलाएं अपने हाथों में पीएम के लिए तोहफे लिए खड़ी थीं, जो उन्हें देने की कोशिश करती नजर आईं.

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए लोग अपने बच्चों को भी लेकर पहुंचे हुए थे, जो उन्हें देश का प्रधानमंत्री दिखाने की कोशिश करते नजर आए.

पीएम मोदी असम के दो दिन के दौरे के दौरान करीब 11,599 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे जिनमें 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना सबसे खास है.

जुलाई में पूरे हो रहे गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को मां कामाख्या मंदिर धाम से जोड़ने के लिए छह लेन की सड़क वाली 358 करोड़ रुपये की परियोजना भी शुरू की जाएगी.