Mar 20, 2024, 08:28 PM IST

PM Modi से पहले इन दिग्गजों ने संभाली देश की कमान, किए थे ये बड़े फैसले

Puneet Jain

चन्द्र शेखर:  1990 में देश 8वें प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने नवंबर 10, 1990 से जून 21, 1991 तक भारत के प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

पी. वी. नरसिम्हा राव: 1991 में देश के 9वें प्रधानमंत्री थे. जून 21, 1991 से मई 16, 1996 तक उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला था.

अपने कार्यकाल में उन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की शुरुआत की, सेबी अधिनियम और प्रतिभूति कानून (संशोधन),  इजराइली दूतावास खोलने जैसे बड़े फैसले लिए.

अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार -1996, 1998 और 1999 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले वे देश के 10वें प्रधानमंत्री थे.

6 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने संचार क्रांति, परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, संविधान समीक्षा आयोग का गठन, 'चंद्रयान 1' की घोषणा जैसे बड़े फैसले किए.

H.D. देवगौड़ा: उन्होंने 1996 में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रहे थे.

1997 में देश के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में I.K. गुजराल ने शपथ ली थी. 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक वह प्रधानमंत्री रहे.

मनमोहन सिंह पहली बार 2004 और दूसरी बार 2009 में देश के प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले वे देश के 13वें प्रधानमंत्री थे.

10 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA), आधार कार्ड योजना, भारत और अमेरिका के बीच हुई न्यूक्लियर डील, राइट टु एजुकेशन जैसे बड़े फैसले किए हैं.

नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. नरेंद्र दामोदर दास मोदी देश के 14वें प्रधानमंत्री हैं.

10 वर्ष के अपने कार्यकाल में उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाना,  CAA, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे बड़े फैसले किए हैं.