May 30, 2024, 03:11 PM IST

क्या है विवेकानंद रॉक मेमोरियल, जहां ध्यान लगाएंगे PM Modi

Kuldeep Panwar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 के लोकसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव-2024 का प्रचार खत्म होने के बाद भी ध्यानमग्न होने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने घोषणा की है कि वे गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 48 घंटे लंबा ध्यान लगाएंगे.

स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल वही जगह है, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था. यह तमिलनाडु के पवित्र कन्याकुमारी में स्थित है.

पीएम मोदी इस रॉक मेमोरियल के उसी ध्यान मंडपम में मेडिटेशन करने वाले हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ज्ञान प्राप्त किया था.

यह रॉक मेमोरियल हिंदू दार्शनिक व संत स्वामी विवेकानंद के यहां 24, 25 और 26 दिसंबर, 1892 को ध्यान लगाकर ज्ञान प्राप्त करने की स्मृति में बनाया गया है.

यह जगह कन्याकुमारी में तट से दूर समुद्र के बीच तमिल संत तिरुवल्लूवर की अखंड मूर्ति के करीब मौजूद है. यह जगह पौरोणिक समय से पवित्र मानी जाती है.

पीएम मोदी ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद भी उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां की पवित्र गुफा में ध्यान लगाया था.

कन्याकुमारी में गुरुवार शाम से 1 जून तक पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड व इंडियन नेवी के गश्ती दलों के अलावा 2,000 पुलिसकर्मी भी इलाके में तैनात किए गए हैं.