May 14, 2024, 09:15 PM IST

PM मोदी की 5 साल में दोगुनी हुई इनकम, जानें कितनी है कुल संपत्ति

Rahish Khan

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 मई) को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया.

पीएम मोदी के पास फिलहाल 3,02,06,889 रुपये की कुल संपत्ति है, जिसमें एफडी और राष्ट्रीय बचत पत्र शामिल है.

प्रधानमंत्री ने एफिडेविट में बताया कि उनके पास अपना कोई घर नहीं है और न ही उनके पास कोई लग्जरी कार है. 

पीएम मोदी के गांधीनगर के बैंक खाते में 73,304 रुपये और वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7 हजार रुपये हैं.

वहीं एक अकाउंट में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है. उनके पास कुल 52 हजार 920 रुपये कैश हैं.

नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास  9,12,398 रुपये हैं. पीएम के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं.

इन अंगूठियों की कीमत 2,67,750 रुपये है. पीएम ने 2023-24 में 3,33, 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है. 

पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी इनकम 11,14,230 रुपये थी. 

2019-20 में उनकी इनकम 17,लाख 20 हजार 760 रुपये हो गई. 2020-21 में 17.7 लाख, 2021-22 में 15 लाख 41 हजार रह गई. 

वहीं, 2022-23 में प्रधानमंत्री मोदी की 23 लाख 56 हजार 080 रुपये इनकम पहुंच गई है. यानी 2018 के बाद उनकी इनकम दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा है.