Jan 20, 2024, 04:30 PM IST

वनवास में राम ने पूजी थी जो मूर्ति, उसके दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

Kavita Mishra

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश कई मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

पीएम मोदी तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली के प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में विष्णु भगवान के दर्शन किए. 

पीएम मोदी ने यहां पूजा-अर्चना भी की और गजराज को फल भी खिलाए. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि रंगनाथस्वामी मंदिर की खासियत क्या है. 

श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर तमिलनाडु राज्य के तिरुचिरापल्ली शहर में स्थित है. जिसका अपना एक अलग महत्व है.

पुराणों के अनुसार, रंगनाथन स्वामी को भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है. इस प्राचीन मंदिर की खास बात है कि इसे द्रविण शैली में बनाया गया है.

 श्रीरंगम में जो मूर्ति मौजूद है उसकी पूजा मूल रूप से श्रीराम और उनके पूर्वजों ने की थी. इस मूर्ति को ब्रह्मा जी ने राम जी के पूर्वजों को दिया था, जिसे वे अयोध्या में रखते थे.

जब रावण के छोटे भाई विभीषण ने राम जी से कुछ उपहार मांगा तो उन्होंने ये मूर्ति दे दी.

जब विभीषण लंका जा रहे थे तब उन्होंने इस मूर्ति को श्रीरंगम में स्थापित कर दिया.