Mar 4, 2024, 11:45 AM IST

कोलकाता में चलेगी देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो

Puneet Jain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे.

इस दौरान पीएम कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्धाटन करेंगे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक 1970 से चालू कोलकाता मेट्रो का काम अब मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान खत्म होगा. 

जानकारी के अनुसार अंडरवाटर मेट्रो हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलेगी. 

मेट्रो का ट्रायल रन एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक किया जा चुका है. 

यह अंडरवाटर मेट्रो सेक्टर V से हावड़ा तक चलेगी, जो हावड़ा को कोलकाता शहर से जोड़ती है.

बता दें कि इस अंडरवाटर मेट्रो की कुल लंबाई लगभग 16.5 किमी है.

इसमें से 10.8 किमी तक मेट्रो जमीन के अंदर से और 5.75 किमी तक मेट्रो जमीन के ऊपर से गुजरेगी. 

इस टनल के जरिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर पांच तक पहुंचा जा सकता है.