May 31, 2024, 12:55 PM IST
पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है.
पिछली बार की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी ध्यानमग्न हो गए हैं.
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद गुरुवार को पीएम मोदी कन्याकुमारी के स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में साधना करने पहुंचे हैं.
गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अपना ध्यान शुरू किया जो 45 घंटे बाद 1 जून की शाम को खत्म होगा.
इस दौरान पीएम मोदी केवल तरल आहार, अंगूर जूस, नारियल पानी का ही सेवन करेंगे.
इतना ही नहीं वह मौन व्रत का पालन करेंगे और अपने ध्यान केंद्र से बाहर भी नहीं निकलेंगे.
स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम ने आज सुबह सूर्य को जल अर्पण किया था और इसके बाद वह ध्यान मग्न हो गए.
बता दें कि स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल वही जगह है जहां स्वामी विवेकानंद को ज्ञान प्राप्त हुआ था.
ध्यान, सूर्य उपासना और महाभिषेक, Vivekananda Rock पर ऐसे दिखे PM Modi