May 11, 2024, 11:04 AM IST

इस हिंदू के पोते ने बना डाला एक इस्लामिक राष्ट्र

Aditya Prakash

गुजरात के काठियावाड़ी इलाके के मोटी पनेली गांव में पूंजाभाई ठक्कर रहते थे.

वो उस गांव में अपने तीन बेटों वलजीभाई, नथुभाई, जेनाभाई और एक बेटी मानबाई के साथ गुजर-बसर करते थे..

बेहतर मुनाफे के लिए जेनाभाई अपने पूरे परिवार के साथ मछली का कारोबार करने लगे थे.

मछली के कारोबार में जाने की वजह से उनका समाज उनका बहिष्कार करने लगा.

जेनाभाई ठक्कर के परिवार ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया और खोजा मुसलमान बन गए.

मोहम्मद अली जिन्ना इन्हीं जेनाभाई ठक्कर के बेटे थे.

मोहम्मद अली जिन्ना वहीं शख्स थे, जिनकी वजह से पाकिस्तान वजूद में आया.

इस वेब स्टोरी में कई जगह संदर्भ के लिए सांकेतिक AI निर्मित तस्वीरों का प्रयोग किया गया है.