Jul 19, 2023, 02:09 PM IST
राजस्थान कल रहेगा बंद, नहीं खुलेंगे बाजार, आज ही निपटा लें जरूरी काम
Kuldeep Panwar
जैन समाज ने 20 जुलाई को राजस्थान बंद घोषित किया है. कहीं भी बाजार नहीं खुलेंगे. यदि आप राजस्थान में हैं तो जरूरी काम आज ही निपटा लें.
राजस्थान बंद का आयोजन जैन मुनि काम कुमार नंदी की हत्या का विरोध जताने के लिए हो रहा है.
दिगंबर जैन मुनि की हत्या पिछले सप्ताह कर्नाटक के चिकोड़ी गांव में की गई थी, जिससे जैन समाज नाराज है.
जैन मुनि की हत्या के बाद हत्यारों ने नृशंसता दिखाते हुए उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिए थे.
इस हत्या के विरोध में अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान ने राजस्थान बंद रखने की घोषणा की है.
बंद को सभी जैन संगठनों का समर्थन मिला है. श्री सकल जैन समाज ने एक भी दुकान नहीं खोले की बात कही है.
समाज की मांग है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्यारों पर मुकदमा चलाए.
पैदल विहार करने वाले जैन मुनियों के लिए हर 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाए जाएं.
देश के हर राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन हो और पैदल विहार करते समय मुनियों को सुरक्षा मिले.
जैन तीर्थों, मंदिरों व धर्मशालाओं के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग गठित किया जाए.
जैन मुनि की हत्या के अलावा जैन तीर्थ स्थलों पर कब्जे, जैन मंदिरों में चोरियों पर सरकार की अनदेखी भी मुद्दा है.
Next:
Delhi Flood से लाल किले को कितना नुकसान हुआ है?
Click To More..