Mar 17, 2024, 10:50 AM IST

इस समुदाय के लोग महाराणा प्रताप की करते हैं पूजा, मानते हैं देवता

Smita Mugdha

महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के सबसे पराक्रमी योद्धाओं में से हैं जिन पर पूरे देश को गर्व है. 

राजस्थान में खास तौर पर महाराणा प्रताप को बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है और वह हमेशा उनके लिए गर्व का विषय रहे हैं. 

महाराणा प्रताप को आदिवासी भील समाज के लोग 'कीका' बुलाते हैं जिसका मतलब बेटा होता है. 

क्या आप जानते हैं कि महाराणा प्रताप को भील समेत राजस्थान के कई समुदाय के लोग सिर्फ राजा नहीं बल्कि देवता की तरह मानते हैं. 

इन समुदायों के बीच एक मान्यता यह भी है कि महाराणा प्रताप पांडव भाई भीम के अवतार हैं और इसलिए वह इतने पराक्रमी योद्धा हैं.

महाराणा प्रताप का कद 7 फीट से भी ज्यादा था, शारीरिक दृष्टि से भी बेहद बलशाली थे और युद्ध कला में निपुण थे.

महाराणा प्रताप ने कभी मुगल शासक अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की थी और आजीवन संघर्ष करते रहे.

महाराणा प्रताप की वीरता और अपनी मातृभूमि के लिए प्रेम हर भारतीय के लिए मिसाल और प्रेरणा का स्रोत है. 

महाराणा प्रताप की ख्याति आज सिर्फ चित्तौड़ और राजस्थान तक ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चित हैं.