Oct 26, 2024, 05:18 PM IST

ये हैं राजस्थान के 10 सबसे पुराने किले

Sumit Tiwari

आज हम आपको राजस्थान के 10 सबसे पुराने किलों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

चित्तौड़ का किला राजस्थान की सान माना जाता है, इसका निर्माण महाराणा कुंभा ने करवाया था. 

जैसलमेर के किले का निर्माण राव जैसल ने करवाया था.

आमेर किला पर्यटकों के बीच बहुत फेसम है इसका निर्माण महाराजा मानसिंह ने करवाया था. 

रणथंभौर के किला का निर्माण चौहान शासकों द्वारा करवाया गया था 

महाराजा सवाई जय सिंह सिटी पैलेस का निर्माण करवाया था. 

जयपुर का फेमस हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था. 

महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा नाहरगढ़ किले का निर्माण करवाया गया था. 

भानगढ़ किला को भूतिया किला माना जाता है. ये किला भी पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. 

कुंभलगढ़ किला के किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने 15 वीं शताब्दी में करवाया था. 

गागरोन किला का निर्माम 12 वीं शताब्दी में चौहान शासकों ने करवाया था.