Aug 18, 2024, 12:00 AM IST

3 राज्यों से बहने वाली इस नदीं में नहाने से क्यों डरते हैं लोग

Sumit Tiwari

भारत में कई ऐसी नदियां हैं जिन्हें पवित्र माना जाता है. जिन्हें लोग पूजते हैं.

वहीं कई ऐसी नदियां भी है जिन्हें शापित माना जाता है.

आज हम आप एक ऐसी ही नदी के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस नदी का नाम चंबल नदीं है ये उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर बहती है.

इस नदी को शापित माना जाता है. कहते हैं इस नदीं में नहाने से लोगों के जीवन में दुख आ जाता है.

कहा जाता है कि एक समय यहां पर राजा रतिदेव ने नदी के घाट पर सैकड़ों जानवरों की बलि दे दी थी

जिसके बाद से पूरी नदी के पानी में रक्त फैल गया था. कई दिनों तक लोग इस नदी के पानी को उपयोग नहीं कर पाए थे. 

जानवरों के खून से पूरी नदी का पानी लाल रंग का हो गया था. तब से लोग इस नदी को शापित मानते हैं.