Jan 28, 2024, 02:36 PM IST

सोने के धागे से सिले हैं रामलला के वस्त्र, हर परिधान में जड़े हैं हीरे-मोती

Smita Mugdha

रामलला के कपड़ों ने अब तक लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है. आइए जानते हैं प्रभु के कपड़े कैसे तैयार हो रहे हैं. 

रामलला के वस्त्र मखमल से बनाए गए हैं. भगवान राम के बाल रूप के लिए कपड़े बनाते हुए उनके रंगों और फैब्रिक का ध्यान रखा गया है. 

हरे पोशाक में सोने के धागे से नवग्रह सिले हुए हैं. भारतीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए ग्रहों का खास ध्यान रखा गया है.

हर दिन और मुहुर्त के हिसाब से रामलला के अलग रंग के वस्त्र तैयार किए गए हैं. 

भगवान के बाल रूप को ध्यान में रखते हुए बेहद आकर्षक और भव्य तरीके से रामलला के वस्त्र तैयार किए गए हैं. 

रामलला के लिए वस्त्र तैयार करने में सोने के धागों का इस्तेमाल किया है और इनमें कई सारे रत्न भी इस्तेमाल किए गए हैं. 

रामलला के लिए जो वस्त्र पहनाए गए हैं वो रेशम और मखमल के हैं और उन पर सोने, हीरे, मोती समेत तमाम महंगे रत्नों की कारीगरी है. 

रामलला के लिए जो भी वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं उनमें सोने का गोटा भी इस्तेमाल किया गया है.

रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.