Jan 8, 2024, 01:04 PM IST

राम मंदिर के लिए इस शख्स ने दिया सबसे बड़ा दान, जानें कौन है प्रभु का यह भक्त

Smita Mugdha

अयोध्या के राम मंदिर में दान करने वाले एक से बढ़कर एक रामभक्त हैं और अब तक राम मंदिर को करीब 5000 करोड़ रुपए का दान मिल गया है. 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अब तक 3200 करोड़ रुपए आ चुके हैं.

भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देश-विदेश से रामभक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर सबसे अधिक दान देने वाले भक्तों का नाम भी दिया गया है. 

सबसे अधिक दान अध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है. मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है.

अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में स्थित उनके अनुयायियों ने सामूहिक रूप से अलग से 8 करोड़ रुपये का दान दिया है.

मोरारजी बापू आध्यात्मिक गुरू, रामकथा वाचक हैं और भारत समेत दुनिया के कई देशों में उनके लाखों अनुयायी हैं. 

वर्तमान में मोरारी बापू श्री चित्रकुटधाम ट्रस्ट, तालगरजदा महुआ गुजरात में रहते हैं. कथा आयोजन के लिए देश-विदेश का भ्रमण करते रहते हैं. 

मोरारी बापू के साथ बड़े-बड़े राजनेता, नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी भी नजर आते हैं. पीएम मोदी भी गुजरात के सीएम रहते हुए उनकी कथा सुनने गए थे.