Jan 22, 2024, 10:18 AM IST

रामायण के इन अनजाने तथ्यों के बारे में शायद ही जानते हों आप 

Smita Mugdha

राम मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा के मौके पर रामायण के कुछ रोचक तथ्‍यों के बारे में जानते हैं.

रामचरितमानस और वाल्‍मीकि रामायण 2 ऐसे महाकाव्‍य हैं, जिनमें प्रभु राम के जीवन के हर पहलू का वर्णन किया गया है.

रामायण के ऐसे रोचक तथ्‍यों के बारे में जानते हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. 

भगवान राम भगवान विष्‍णु के अवतार थे और सीता मां लक्ष्मी का अवतार थीं. लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न क्रमशः शेषनाग, धर्म, वायु और अदिति के अवतार थे.

प्रभु राम और सीता की सेवा में लक्ष्‍मण इतने समर्पित थे कि वे इस कारण वनवास के 14 वर्ष सोए ही नहीं. 

अयोध्‍या वापस आने पर प्रभु राम का राज्‍याभिषेक चल रहा था, तब लक्ष्‍मण जी दरबार में उपस्थित नहीं थे और सो रहे थे.

वाल्मिकी रामायण के मूल संस्करण में, भगवान राम भगवान नहीं थे, कहानी के केंद्र में सीता थीं.

सीता जी के पिता राजा जनक ने स्‍वयंवर में भगवान शिव का धनुष चलाने की शर्त इसलिए रखी थी, क्‍योंकि सीता जी ने बचपन में उस धनुष को उठा लिया था.

लक्ष्‍मण ने सरयू नदी में जल समाधि ले ली तो दुखी होकर प्रभु राम ने भी सरयू नदी में अपनी देह त्‍याग दी थी.  (यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.)