Jun 24, 2023, 01:26 PM IST

ये है भारत का सबसे महंगा और लग्जरी होटल, जानें कितना है एक रात रुकने का चार्ज

DNA WEB DESK

भारत में वैसे तो बहुत से होटल हैं लेकिन कुछ होटल बहुत ज्यादा महंगे हैं.

अगर आप भी होटल में घूमने जाने वाले हैं तो बता दें कि भारत का सबसे महंगा होट राजस्थान में हैं. 

यह होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित हैं. इसका नाम रामबाग पैलेस होटल है.

यह होटल काफी खूबसूरत बना हुआ है और इसके अंदर पर्यटकों को सभी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. 

रामबाग होटल पूरे भारत की शान कहलाता है और दुनिया के पर्यटक यहां आकर भारत की हॉस्पिटैलिटी देख चकित रह जाते हैं.

रामबाग होटल को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है. ये अवॉर्ड इस मैगजीन के रीडर्स के वोटों के आधार पर हर साल दिया जाता है.

रामबाग पैलेस कभी जयपुर के राजा का निवास स्थान हुआ करता था. जिसे साल 1835 में बनाया गया था. फिर साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का परमानेंट रैजीडेंस बन गया था.

साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में तबदील कर दिया था.

रामबाग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं. 

होटल के अलग-अलग कमरे की कीमत काफी ज्यादा है. इसके सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपये तक का है.