Jan 20, 2024, 10:03 PM IST

ऐसा दिखेगा रामलला के पहले भोग का थाल

Kavita Mishra

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर जल्द ही आने वाला है. 

भक्त अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार हैं और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है.

पूरे देश से कई तरह की चीजें अयोध्या प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित होने पहुंच रही हैं.

ऐसे में जयपुर में बने चांदी के थाल से रामलला को पहला भोग लगाया जाएगा.

थाल को 7.5 किलो चांदी से तैयार किया गया है. इस थाल को चांदी की शिला पर हनुमानजी हाथों पर उठाए हुए है. 

 इस थाल को जयपुर के राजीव पाबूवाल और लक्ष्य पाबूवाल ने तैयार किया है.

 इस थाल को रामायण और रामचरित मानस के अध्ययन के बाद बनाया गया है. 

इसके साथ थाल में भगवान राम के 4 अश्व कर्म,धर्म,अर्थ,मोक्ष को उकेरा गया. थाल में सुंदरकांड के 35वें सर्ग के 15 श्लोक भी उकेरे गए हैं.

हर कटोरी पर 21 कमल की पंखुड़ियां हैं. पचास लोगों की टीम ने दो माह में यह थाल तैयार किया.