Jan 19, 2024, 01:46 PM IST

रामलला के लिए CM योगी का खास इंतजाम, 22 जनवरी को इन चीजों पर बैन

Smita Mugdha

राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित हो गई है और बाकी तैयारियां तेजी से पूरी हो रही हैं.

पीएम मोदी ने भी कहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल होना चाहिए.

अयोध्या के सरयू तट को सजाया जा रहा है और उसके किनारे दीपों की पूरी श्रृंखला से सजावट होगी.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कुछ चीजों पर पाबंदियों का ऐलान किया है. 

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में नॉनवेज की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है. 

प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी गई है और बैंक भी आधे दिन के लिए बंद है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले भी कई बार कहा है कि अयोध्या को धार्मिक नगरी की तरह विकसित किया जाता है.

बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ अब तक कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं और राम मंदिर के निर्माण की सभी डिटेल पर खुद नजर रखते हैं.