Feb 22, 2024, 11:34 AM IST

 सीता हरण से पहले किसने किया था माता कौशल्या का अपहरण

Kavita Mishra

रामायण के कई फैक्ट्स हम सब जानते हैं लेकिन यह जानते हैं कि माता सीता से पहले कौशल्या का अपहरण हुआ था.

आप शायद ही यह बात जानते होंगे तो चलिए हम बताते हैं कि माता कौशल्या का अपहरण किसने किया था. 

आनंद रामायण के अनुसार, रावण ने माता सीता से पहले ही श्रीराम की माता कौशल्या का अपहरण भी किया था. 

रावण को पता लग गया था कि उसकी मृत्यु श्रीराम के हाथों लिखी हुई है.

इस वजह से राम के जन्म से पहले ही रावण ने उनकी माता कौशल्या का अपहरण कर लिया था. 

जिस दिन कौशल्या और दशरथ का विवाह होना था, उसी दिन उसने कौशल्या जी का अपहरण कर लिया. 

आनंद रामायण के अनुसार, रावण ने कौशल्या को एक संदूक में भरकर तिमिंगल नामक मछली के मुंह में छिपा दिया और फिर लंका वापस लौट गया.

 जिसके बाद राजा दशरथ अपनी सेना सहित उस द्वीप पर जा पहुंचे, जहां कौशल्या जी मुर्छित अवस्था में बक्से में बंद थीं.  

 जिसके बाद दशरथ उन्हें सकुशल अपने साथ अवधपूरी ले आए, जहां पूरे विधि विधान से दोनों का विवाह पूर्ण हुआ.