Aug 24, 2023, 03:11 PM IST

अपने ही गुलाम से प्यार करने वाली सुल्तान की कहानी

DNA WEB DESK

रजिया सुल्तान का नाम देश की पहली मुस्लिम महिला शासक के तौर पर दर्ज है.

महिलाओं के प्रति दकियानूसी सोच रखने वाले वक्त में रजिया सुल्तान ने सबसे लड़कर सत्ता हासिल की थी.

तब उस दौरान महिलाओं को पर्दे में रखने की रवायत थी.

रजिया सुल्तान, सुल्तान शणसुद्दीन इल्तुतमिश के घर 1236 ईस्वी में पैदा हुई थीं. उनका पूरा नाम रजिया अल दीन था.

रजिया सुल्तान, अपने भाइयों से भी ज्यादा काबिल थी. उसे तलवारबाजी से लेकर सारी युद्ध कलाएं आती थीं.

इल्तुतमिश ने रजिया सुल्तान को अपना उत्तराधिकारी चुना, जिसे अमीरों ने खारिज कर दिया.

रुकनुद्दीन फिरोज को हटाकर रजिया सुल्तान, दिल्ली की शासक बनीं.

रजिया सुल्तान ने सही तरीके से सत्ता संभाली और अच्छी शासक साबित हुईं.

वह नकाब नहीं पहनती थीं और एक योद्धा की तरह नजर आती थीं.

रजिया सुल्तान को अपने गुलाम मजालुद्दीन याकूत से प्यार हो गया था.

भटिंडा का एक इलाकेदार इख्तिअर अल्तुनिया रजिया सुल्तान पर हमला बोल दिया. युद्ध हुआ तो प्रेमी याकूत मार दिया गया.

रजिया बंदी बनी और अल्तुनिया से शादी के लिए तैयार हुईं.

रजिया सुल्तान और उसके पति अल्तुनिया ने अपनी सत्ता हासिल करने के लिए बेहराम शाह से लड़ाई की जिसमें करारी हार हुई.

14 अक्टूबर 1240 को रजिया सुल्तान और अल्तुनिया दोनों मारे गए. उन्हें डाकुओं ने मार डाला था. दोनों की मौत बेहद दर्दनाक थी.