Aug 7, 2024, 11:28 AM IST

मुगल काल की सबसे अमीर शहजादी 

Anamika Mishra

मुगल काल में बादशाहों को उनकी बेशुमार दौलत के लिए जाना जाता है. 

लेकिन मुगल काल में एक महिला ऐसी थी जिसका नाम अमीर शहजादी के नाम से इतिहास में दर्ज है. 

मुगल बादशाह शाहजहां के कुल 16 बच्चे थे, इन्हीं में से एक थी जहांआरा बेगम.

जहांआरा बेगम शाहजहां की सबसे बड़ी बेटी थी. जहांआरा बेगम बेहद खूबसूरत और विद्वान थीं.  

उन्हें सालाना 6 लाख रुपये मिलता था. इसके अलावा उनके पास कई जागीर भी थी.

एक वक्त ऐसा था जब उनकी सालाना कमाई 30 लाख तक पहुंच गई थी.

इसके बाद से ही जहांआरा मुगल काल की सबसे रईस शहजादी बन गईं. 

नवरोज पर जहांआरा को 20 लाख के आभूषण तोहफे में दिए गए. 

उस दौरान की तुलना आज से की जाए तो ये अरबों में होती.