Jun 23, 2024, 05:43 PM IST

बर्फ की खूबसूरती के अंदर छुपा है कंकालों से भरी झील का डरावना रहस्य 

Sumit Tiwari

भारत में कई ऐसी जगह है, जिन्हें डरावनी जगह माना जाता है. जिसमें पुराने किले, इमारतें, खंडहर आदि हैं. 

लेकिन आज हम आपको डरावनी झील के बारें बताने जा रहे है. जिसका रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक भी फेल है. 

ये झील दिखने में जितनी खूबसूरत है इसका रहस्य उतनी ही डरावना है. 

हम बात कर रहे है रूपकुंड झील की ये झील उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है.

पर्यटक बड़े चाव से यहां घूमने जाते है. लेकिन जैसे ही वो इस झील के पास पहंचते है तो उन्हें डर महसूस होने लगता था.

बर्फ की ये झील देखने में काफी सुंदर लगती है, लेकिन जब इसमे आप अंदर झाककर देखेंगे तो सैकड़ों मानव कंकाल नजर आएगें.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1942 में सबसे पहले ब्रिटिश रेंजर्स को यहां कंकाल दिखे गए थे.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सभी मौतें एक हादसे में नहीं बल्कि अलग-अलग हादसों में हुई हैं.