Aug 19, 2024, 11:33 PM IST
नाग और सांप में होता है बहुत बड़ा अंतर
Sumit Tiwari
भारत में नाग देवता को भगवान की तरह पूजा जाता है.
लेकिन क्या आप जातने हैं कि नाग और सांप में बहुत बड़ा अंतर होता है.
साधारण तौर पर सांप अधिक जहरीले होते हैं और इनकी कई प्रजातियां भी होती है.
लेकिन ऐसा माना जाता है कि नाग देवता के पास कई दैवीय शक्तियां होती है.
नाग फन फैला सकते हैं लेकिन सांप फन नहीं फैला सकते हैं.
सांपों की तुलना में नाग की आयु ज्यादा होती है.
हिंदु मान्याओं के अनुसार नागों को सांपो से ऊपर रखा गया है.
नाग किसी भी चीज को पूरा निगल सकते हैं लेकिन हर सांप ये नहीं कर सकता
Next:
PKL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
Click To More..