Jul 11, 2024, 01:33 PM IST

King Cobra, Python, Krait... जहरीले सांपों का जानी दुश्मन है ये खास "पौधा"

Syed Jafri

बारिश के मौसम में घरों में जहरीले सांपों का आ जाना कोई नई बात नहीं है.

तमाम मामले ऐसे सामने आते हैं जिनमें बरसात में लोगों को सांप अपना निशाना बना लेते हैं.

भले ही बरसात में कीड़े मकौड़े कीटनाशक के इस्तेमाल से मर जाते हों लेकिन अगर सांप आ जाए तो क्या करना चाहिए.

आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसे लगाकर सांपों को घर से दूर रखा जा सकता है  

अगर आप अपने घर में सर्पगंधा का पौधा लगा रहे हैं तो आप काफी हद तक सांपों से निजात पा सकते हैं.

सर्पगंधा एक ऐसा पौधा है, जिससे एक अजीब सी स्मेल निकलती है, जिसे सांप पसंद नहीं करते और भाग जाते हैं. .

सर्पगंधा का साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. इसका इस्तेमाल जीव-जंतुओं के काटने के बाद इलाज के रूप में भी किया जाता है. 

आयुर्वेद के जानकारों की मानें तो सर्पगंधा की पत्तियां और छाल से तमाम जीवों के जहर को बेअसर किया जा सकता है.

पौधे में अच्छे फूल भी खिलते हैं इस कारण तमाम लोग इसे घर को सजाने के उद्देश्य से अपने गार्डन में लगाते हैं.

अगर आप भी अपने घर में जहरीले सांपों के निकलने से परेशान हैं तो घर में सर्पगंधा के पौधे को जरूर लगाएं।