Jul 14, 2024, 08:44 PM IST

800 साल पुराने इस मंदिर में पृथ्वीराज चौहान को दिखा था शिव का चमत्कार

Sumit Tiwari

भारत में महादेव के कई मंदिर मौजूद हैं, जिनकी कुछ न कुछ विशेषता है. 

ऐसा ही एक मंदिर यूपी के आगरा में स्थित है. ये मंदिर 800 साल पुराना है.

इस मंदिर का नाम पृथ्वीनाथ मंदिर है. इस मंदिर की कहानी राजा पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी हुई है.

मान्यता है कि एक बार पृथ्वीराज चौहान यहां से गुजर रहे थे. तब यहां जंगल हुआ करता था.

कुछ देर विश्राम के लिए उन्होंने अपना घोड़ा यहां बांध दिया. लेकिन घोड़ा बार-बार अपने आप खुल जा रहा था. 

घोड़े को बांधने के लिए जगह खोजते समय उन्हें एक शिवलिंग दिखाई दिया.

शिवलिंग की तह तक जाने के लिए उन्होंने उसे खोदना शुरू कर दिया.

लेकिन उन्हें छोर नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पूजा शुरू की और यहां मंदिर बनवा दिया.

यहां पर सावन के महीने में एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं.