Jul 9, 2023, 04:46 PM IST

वह मुगल बादशाह जो अपनी बेगम की याद में बनवा बैठा ताजमहल

Kavita Mishra

ताजमहल देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लाखों की संख्या में हर साल टूरिस्ट आते हैं. 

आइये आपको प्यार की इस निशानी के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं.

ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनाया था. 

मुमताज महल का कब्र पहले कहीं और था. जब ताजमहल का निर्माण होने लगा तब मुमताज के कब्र को स्थानांतरित किया गया था. 

  शाहजहां ने अपने अंतिम वर्ष आगरा के किले में कैद होकर बिताये थे. मृत्यु के बाद उनकी कब्र को उनकी पत्नी के बगल में ताजमहल के अंदर रखा गया था. 

ताजमहल को बानाने में 21 वर्ष का समय लगा था. सन 1632 में ताजमहल का आधारशिला रखी गई थी.

ताजमहल के निर्माण के लिए तिब्बत से नीला रत्न, श्रीलंका से पन्ना, पंजाब से जैस्पर और क्रिस्टल को चीन से मंगाया गया था.

ताजमहल के निर्माण के लिए तिब्बत से नीला रत्न, श्रीलंका से पन्ना, पंजाब से जैस्पर और क्रिस्टल को चीन से मंगाया गया था.

 इसके निर्माण सामग्री को 1,000 हाथियों के जरिए लाया गया था.