Nov 14, 2024, 12:44 PM IST

रात के समय ताजमहल में क्यों नहीं जलती लाइट

Sumit Tiwari

आगरा में यमुना तट के किनारे स्थित ताजमहल देश की धरोहर है. 

ये दुनिया की सात अजूबों में से एक है. इसे बनाने में 15 साल से ज्यादा का समय लगा था.

बादशाह शाहजहां ने ये मकबरा अपनी प्रिय बेगम मुमताज के लिए बनवाया था.

ताजमहल में न कभी लाइटिंग की जाती और न ही कभी इसे सजाया जाता है.

लेकिन इसके पीछे कारण क्या है आइए जानते हैं. 

ताजमहल में आखिरी बार 20 से 24 मार्च 1997 को लाइटिंग की गई थी.

ये आखिरी बार था, इसके बाद से आज तक ताज में लाइटिंग नहीं की गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके बाद 24 मार्च 1998 को ताजमहल के 500 मीटर के भीतर कार्यक्रम पर रोक लगा दी.

ताजमहल में इस शो के बाद कीड़े मरे हुए पाए गए थे, जिसके बाद लाइटिंग बंद कर दी गई है.