Jun 11, 2024, 02:34 PM IST

किसी ने टेका मत्था, किसी ने की राम-राम, कैसे मंत्रियों ने संभाले अपने मंत्रालय

Anamika Mishra

नई सरकार में चार हाई- प्रोफाइल मंत्रालय - गृह, रक्षा, वित्त और विदेश का प्रभार अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को दिया गया है.

शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. 

उन्होंने आज नई दिल्ली स्थित प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में दर्शन-पूजन किया और सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने मंगलवार को पार्टी समर्थकों के बीच 'भारत माता की जय' 

और 'वंदे मातरम' के नारों के बीच जल शक्ति मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार कामकाज संभाल लिया. 

मंत्रालय में प्रभार संभालने से पहले शाह ने चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा किया और देश की सेवा करते हुए जान न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

फूड प्रोसेसिंग एंड इंडस्ट्रीज मंत्रालय मिलने के बाद चिराग पासवान मंगलवार को अपने परिवार के साथ मंत्रालय पहुंचे और पदभार संभाला. चिराग पासवान जब मंत्रालय पहुंचे तो उनके गले में राम नाम का पटका था.

कार्यभार संभालने से पहले मंत्रोच्चार किया गया और फिर उन्होंने हस्ताक्षर किए. इस दौरान चिराग पासवान की मां और परिवार के भी लोग मौजूद थे.

अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री का पदभार संभाला. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जब कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय पहुंचे तो यहां कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.