Apr 6, 2024, 01:38 PM IST

कौन हैं सबसे कम हाइट वाली IAS ऑफिसर 

Kavita Mishra

 यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम हमारे देश में कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

आज हम आपको इसी एग्जाम को क्रैक करने वाली एक आईएएस अफसर के बारे में बताएंगे, जो भारत की सबसे कम  हाइट वाली IAS हैं.

 कद के चलते उन्हें बचपन से कई सारे तानें सुनने पड़े पर उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने पहले ही अटेंप्ट में एग्जाम क्रैक कर लिया था. 

हम बात करे हैं,  तीन फुट छह इंच हाइट वाली आईएएस अफसर आरती डोगरा की. उत्तराखंड के देहरादून की आरती 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

आरती का जन्म हुआ तो डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उनकी बच्ची सामान्य स्कूल में नहीं पढ़ पाएगी लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें सामान्य बच्चों के साथ सामान्य स्कूल में ही पढ़ने के लिए भेजा. 

 आरती की स्कूलिंग देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल में हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की.

उन्होंने  देहरादून से ही मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उनकी मुलाकात देहरादून की डीएम आईएएस मनीषा से हुई. वे आईएएस बनने के लिए उन्हीं से प्रेरित हुईं. 

जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी. आरती ने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC पास कर ली और आईएएस बन गईं.  

बीकानेर में उन्होंने खुले में शौच से मुक्ति का अभियान 'बंको बिकाणो' की शुरुआत की थी, जिसकी काफी तारीफ हुई. 

बता दें कि अजितेश ने पिछले साल ही अंपायरिंग का एग्जाम भी पास किया था.