Dec 2, 2023, 04:10 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर जैसा ही भव्य है श्रीराम एयरपोर्ट, जानें खासियत

Kuldeep Panwar

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि में उनका भव्य मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है. राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाकर चालू करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है. यह एयरपोर्ट 95 फीसदी तैयार हो चुका है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने शनिवार को एयरपोर्ट के निर्माण का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट से महज 15 मिनट दूर मौजूद राम मंदिर पर भी योगी आदित्यनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह पहुंचे और वहां पूजन भी किया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, 320 करोड़ रुपये में बन रहे एयरपोर्ट को राम मंदिर जैसा ही बनाया जा रहा है, जिससे लैंड करते ही श्रद्धालुओं को रामलला के शहर का आभास होगा.

एयरपोर्ट की बिल्डिंग का ढांचा राममंदिर जैसा ही बनाया गया है. साथ ही इसमें मंदिर जैसे ही डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं. इसकी टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है.

एयरपोर्ट पर 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे रात में और कोहरे में भी आसानी से लैंडिंग होगी.

एयरपोर्ट पर 6600 वर्ग मीटर की टर्मिनल-1 बिल्डिंग बन चुकी है, जबकि 50,000 वर्गमीटर की टर्मिनल-2 बिल्डिंग का निर्माण शुरू होने जा रहा है. टर्मिनल-2 बिल्डिंग से ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की होंगी.

इस एयरपोर्ट से शुरुआत में यहां से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होंगी. शुरुआत में दिल्ली के लिए रोजाना और अहमदाबाद के लिए हफ्ते में 3 दिन फ्लाइट मिलेंगी.