Jan 29, 2024, 02:15 PM IST
कैसे चलता है श्रीराम मंदिर काम काम, किसकी क्या है जिम्मेदारी
Abhishek Shukla
राम मंदिर के निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की है.
राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में 15 सदस्य हैं. इनमें से एक सदस्य हमेशा दलित समाज का ही रहेगा.
ट्रस्ट में 15 सदस्यों है, जिनमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य हैं. ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हिंदू होना अनिवार्य है.
राम मंदिर ट्रस्ट में एक-एक प्रतिनिधि केंद्र और राज्य सरकार का होता है. ये सदस्य IAS हैं.
नृत्य गोपाल दास इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. वे मणि राम दास की छावनी के पीठाधीश्वर हैं.
चंपत राय राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव हैं. मंदिर निर्माण की प्रशासनिक जिम्मेदारी इनके पास ही हैं.
स्वामी गोविंददेव गिरि राम मंदिर के कोषाध्यक्ष हैं.
नृपेंद्र मिश्रा राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन हैं.
केशवन आयंगर पराशरण राम मंदिर के संस्थापक ट्रस्टी सदस्य हैं.
ट्रस्ट में अवनीश अवस्थी UP सरकार के प्रतिनिधि हैं. वे लोकगायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं.
केंद्र सरकार की ओर से ज्ञानेश कुमार इस ट्रस्ट के सदस्य हैं.
ट्रस्ट के अन्य सदस्यों में स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ महाराज, परमानंद महाराज, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी शामिल हैं.
इनके अलावा डॉ. अनिल मिश्र, महंत धीरेंद्र दास, कामेश्वर चौपाल और स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज हैं.
Next:
कौन हैं सम्राट चौधरी जो बनेंगे बिहार के डिप्टी सीएम
Click To More..