Feb 26, 2024, 11:05 PM IST

लक्ष्मण जी की मां सुमित्रा ने दिया था सीता माता को सबसे कीमती तोहफा

Smita Mugdha

श्रीराम से विवाह के बाद जब माता सीता अयोध्या पहुंची, तो कैकेयी ने उन्हें तोहफे में कनक महल दिया था. 

मान्यता है कि धन-दौलत के लिहाज से कनक महल सीताजी को मिला सबसे महंगा तोहफा था. 

क्या आप जानते हैं कि विवाह के उपहार के तौर पर सीता माता को लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मां सुमित्रा ने बेशकीमती तोहफा दिया था. 

दशरथ की तीसरी पत्नी सुमित्रा ने अपनी बहू सीता को शादी के तोहफे में अपने दोनों बेटे लक्ष्मण और शत्रुघ्न सौंप दिए थे. 

लक्ष्मण और शत्रुघ्न सीता को देते हुए सुमित्रा ने कहा था कि ये दोनों भाई आजीवन छाया की तरह माता सीता और राम का साथ निभाएंगे. 

किसी भी मां के लिए उसकी संतान ही सबसे कीमती होती है और सुमित्रा ने अपने दोनों पुत्र माता सीता को सौंप दिए थे. 

यही वजह है कि लक्ष्मण ने वनवास में माता सीता और राम की सेवा और देखभाल में कोई कोताही नहीं बरती. 

वनवास में लक्ष्मण दिन हो या रात सब कुछ भूलकर हर कदम पर अपने भाई और भाभी की रक्षा करने में जुटे रहते थे.

प्रभु श्रीराम और माता सीता को देवताओं और स्वर्ग से आए दूतों से भी अपने विवाह पर आशीर्वाद मिला था.