Apr 1, 2024, 08:03 PM IST
क्या नाग के मरने का बदला लेती है नागिन? जानें सच्चाई
Rahish Khan
फिल्मों में हम अक्सर देखते हैं कि अगर नाग के जोड़े में से किसी एक को मार दिया तो उसका साथी बदला लेता है.
लेकिन क्या हकीकत में ऐसा है. इसके पीछे की सच्चाई क्या है या फिर यह एक भ्रम है.
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर विक्टोरिया म्यूजियम में सांपों की कई प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं.
इसकी वेबसाइट पर सांपों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई हैं. जिसमें कहा गया है कि सांपों के कोई सामाजिक बंधन नहीं होते.
सांपों का दिमाग भी दूसरे रैप्टाइल्स की तरह छोटा होता है. ऐसे में उनके अंदर भी किसी चीज को ज्यादा वक्त तक याद रखने की क्षमता नहीं होती.
वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, सांप अपने साथी की मौत का किसी से बदला नहीं लेते हैं.
यह अफवाह सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की वजह से फैली है. सांपों के कान आम जानवरों की तरह बाहर नहीं निकलते.
वह किसी की चहल कदमी से अंदाजा लगा लेते हैं कि उनकी तरफ कोई आ रहा है.
हालांकि, उनके सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है. इसी वजह से वह अपने शिकार को खोज लेता है.
Next:
IPL में हारे हुए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
Click To More..