Nov 14, 2024, 11:49 PM IST
इन्हें कितना भी सांप डस ले नहीं चढ़ता जहर
Rahish Khan
सांप एक ऐसा जीव है जिसके नाम सुनते ही इंसान हो या जानवर सबकी हवा टाइट हो जाती है.
लेकिन आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सांप के काटने से भी कुछ नहीं होता.
नेवला: ये जानवर सांपों का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. Mongoose पर सांप के डसने का कोई असर नहीं होता.
हेजहोग: इस की नुकीली स्किन सांप के काटने का बचाव करती है.
बिज्जू: हनी बैजर्स पर सांप के काटने से जहर नहीं चढ़ता है. इस जानवर की स्किन मोटी होती है.
वुडरैट: इस चूहे को सांप निगल भले ही जाए, लेकिन डसने से इस पर कोई असर नहीं होता है.
मगरमच्छ चाहे जितना जहरीला सांप काट ले, उसपर कोई असर नहीं होता. उसकी चमड़ी बहुत मोटी होती है.
Next:
सफलता के लिए बच्चे को सिखाएं ये बातें, वरना उठा सकता है गलत कदम, Vikas Divyakirti ने बताया
Click To More..