Mar 12, 2024, 05:02 PM IST

UP: अमेठी के इन 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला 

Rahish Khan

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया है.

अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है. उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इन स्टेशनों की नाम बदलने की मांग की थी.

जिन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है. उनमें कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट है. जो अब जायस सिटी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

जायस रेलवे स्टेशन का नया नाम अब गुरू गोरखनाथ धाम हुआ.

बनी रेलवे स्टेशन को अब स्वामी परमहंस रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.

मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम अब मां कालिका धाम हुआ.

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी हुआ.

अकबरगंज रेलवे स्टेशन को मां अहोरवा भवानी धाम से जाना जाएगा.

वारिसगंज हाल्ट का नया नाम अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया है.

फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब तपेश्वरनाथ धाम हुआ.