Feb 27, 2024, 09:53 PM IST

वो मुगल सम्राट, जिसने शाहजहां की तरह बनवाया था 'Taj Mahal' 

Rahish Khan

रोहित शर्मा ने टी20आई में सबसे ज्यादा 151 मैच खेले हैं. इसके साथ ही 150 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी भी हैं. 

ताजमहल बनाने की देश और दुनिया में काफी कोशिशें हुईं लेकिन कोई आज तक कामयाब नहीं हुआ.

यहां तक की ताजमहल को बनवाने वाले मुगल बादशाह शाहजहां के पोते आजम शाह ने भी कोशिश की थी.

औरंगजेब के बेटे आजम शाह ने Taj Mahal से प्रेरित होकर अपनी मां दिलरास बानो की याद में 'बीवी का मकबरा' बनवाया था.

इसका निर्माण 1651 से 1661 ई के बीच करवाया गया था. यह मकबरा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है.

मुगल बादशाह इस मकबरे को हूबहू ताजमहल की तरह बनाना चाहता था, लेकिन उतना भव्य बन नहीं सका.

इसे बनाने में 7 लाख रुपये का खर्च आया था, जबकि ताजमहल बनाने में उस समय 3.20 करोड़ रुपये की लागत लगी थी.

आगरा के ताजमहल को शुद्ध सफेद संगमरमर से बनवाया गया था. उसी तरह इसके गुंबद में भी सफेद संगमरमर लगाया गया था.

बीबी के मकबरे का बाकी हिस्सा प्लास्टर से तैयार किया गया, ताकि वह संगमरमर जैसा दिखाई दे.

यही वजह से है कि इसे 'गरीबों का ताजमहल' भी कहा जाता है. इसका मुख्य डोम ताजमहल के मुख्य डोम से छोटा है.