Dec 13, 2023, 09:18 PM IST

अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर इस दिन उतरेगी पहली फ्लाइट

Rahish Khan

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में फ्लाइट सेवाएं जल्द शुरू होने जा रही है.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म भूमि के दर्शन करने के लिए अब लोग विमान जा सकेंगे. 

इंडिगो एयरलाइंस ने अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू विमान सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है. 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को उतरेगी. यह फ्लाइट दिल्ली उड़ान भरेगी.

इसके बाद 6 जनवरी 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक परिचालन शुरू होगा.

11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन होगा.

विमान कंपनी ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद को अयोध्या से जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएंगी.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अयोध्या का मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा.

इस एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे.