Dec 15, 2023, 07:51 PM IST

कैसी होगी अयोध्या की मस्जिद, सामने आया नया डिजाइन

Rahish Khan

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के बाद मस्जिद का निर्माण शुरू होने वाला है. यह मस्जिद ताजमहल की जैसी खूबसूरत होगी.

इस मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला (Mohammed bin Abdullah) रखा गया है.

मुंबई के बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख को मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

शेख ने कहा कि यह मस्जिद भारत में सबसे बड़ी होगी. इसका नया डिजाइन जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी होगी, जो 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी.

मस्जिद की चार मीनारें होंगी, जो इस्लाम के पांच स्तंभों कलिंग, नमाज, रोजा, हज की प्रतीक होंगी. 

मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद में कुल 9,000 नमाजी नमाज अदा कर सकेंगे.

इस मस्जिद का निर्माण अयोध्या से 25 किमी दूर धन्नीपुर गांव में किया जा रहा है. मस्जिद का नया डिजाइन तैयार हो गया है.

इस मस्जिद की जमीन पर 2,000 नमाजियों के लिए ऑडिटोरियम, 300 बेड का चैरिटेबल हॉस्पिटल, 1000 की क्षमता वाला भोजनालय और मौलवी अहमद उल्ला शाह के नाम से एक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि यह मस्जिद ताजमहल से भी ज्यादा खूबसूरत होगी और देश की सबसे बड़ी मस्जिद होगी.