Jan 26, 2024, 05:18 PM IST

अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय बदला, अब 15 घंटे दर्शन कर सकेंगे भक्त

Rahish Khan

22 जनवरी को भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए हैं.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भारी भीड़ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रही है. ऐसे में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दर्शन के समय में थोड़ा बदलाव किया है.

रामलला के दर्शन का समय पहले सुबह 7 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक और शाम को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक था.

लेकिन अब इसे रात 10 बजे तक कर दिया गया है. भक्त अब सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

सिर्फ दोपहर 12 बजे केवल भगवान राम की भोग और आरती के लिए मंदिर के पट 15 मिनट के लिए बंद किए जाएंगे.

रामलला की श्रींगार आरती तड़के 4:30 बजे, मंगला आरती सुबह 6 बजे होगी. इसके बाद सुबह 7 बजे भक्त दर्शन कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि भगवान राम की भोग आरती दोपहर 12 बजे से होगी. 

इसके बाद 7:30 संध्या आरती, 8 बजे भोग आरती और आखिर में 10 बजे शयन आरती होगी.