Dec 27, 2023, 06:56 PM IST

कितने एकड़ में फैला है राम मंदिर और कितने होंगे गेट

Rahish Khan

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगा.

72 एकड़ में फैले परिसर में राम मंदिर के अलावा हरित क्षेत्र और अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है. 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपय राय ने बताया कि मंदिर 3 मंजिला बनाया जा रहा है. 

फिलहाल, ग्राउंड फ्लोर तैयार हो गया है. पहले फ्लोर का काम चल रहा है और दूसरे फ्लोर की भी तैयारी हो रही है. 

राम मंदिर के चारों ओर दीवार (परकोटा) बनाई जा रही जिसका काम शुरू हो गया है.' 

राम मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 द्वार होंगे. इसके अलावा एक मुख्य द्वार भी तैयार किया गया है.

पारंपरिक नागल शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा.

मंदिर की प्रत्येक दीवार 20 फीट ऊंची होगी. एक आयताकार परिधि होगी जिसे परकोटा कहा जाएगा.

परकोटा 14 फीट चौड़ा होगा और यह परिधि 732 मीटक तक फैली होगी.