Mar 12, 2024, 08:38 PM IST

कौन हैं Bhavya Bishnoi, जिनके दादा रहे मुख्यमंत्री, पत्नी है IAS

Rahish Khan

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है.

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद BJP ने नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया है.

उनके अलावा दो डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा हो रही है. इसमें राज्य के कद्दावर नेता अनिल विज और विधायक भव्य बिश्नोई शामिल हैं.

30 साल के भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल बिश्नोई के पोते हैं. भव्य का पूरा खानदार राजनीति में रहा है.

वह आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, जहां 2022 के उपचुनाव में उन्होंने यह सीट जीती थी.

आदमपुर सीट बिश्नोई परिवार का गढ़ मानी जाती है. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा की राजनीति में अच्छी पकड़ है.

भव्य बिश्नोई ने दिसंबर 2023 में IAS परी बिश्नोई से शादी की थी. उनकी शादी में प्रदेश समेत कई नेता पहुंचे थे.

परी बिश्नोई ने साल 2019 में UPSC की परीक्षा पास कर टॉप 30 में अपनी जगह बनाई थी. 

IAS परी बिश्नोई सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी रहती थीं.