Oct 8, 2023, 10:27 AM IST
किसके नाम पर रखा गया दिल्ली के कनॉट प्लेस का नाम
DNA WEB DESK
दिल्ली का कनॉट प्लेस यानी राजीव चौक इस शहर का मुख्य केंद्र माना जाता है
आजादी से पहले नई दिल्ली बसाते समय बनाया गया था कनॉट प्लेस
1929 से 1933 के बीच बने कनॉट प्लेस को आर्किटेक्ट रॉबर्ट रसल की अगुवाई में बनवाया गया था
कनॉट प्लेस को गोल आकार में बसाया गया है जिसमें तीन फ्लोर की कई इमारते हैं
कनॉट प्लेस में कई ब्रैंडेड शोरूम, रेस्तरा, बार और पब भी मौजूद हैं
इसका नाम प्रिंस ऑर्थर यानी कनॉट और स्ट्रैथर्न के पहले ड्यूक के नाम पर रखा गया है
इसे जॉर्जिया के आर्किटेक्चर और भारतीयता के मिश्रण से बनाया गया है
कनॉट प्लेस जहां बना है पहले वहां जंगल था जहां लोग सियार जैसे जानवरों का शिकार करते थे
कनॉट प्लेस जहां बना है पहले वहां जंगल था जहां लोग सियार जैसे जानवरों का शिकार करते थे
Next:
दिल्ली की 5 सस्ती मार्केट, लो प्राइस में मिलेंगे ब्रांडेड कपड़े
Click To More..