Oct 19, 2023, 05:39 PM IST

वो देश जहां शराब पीने पर दी जाती है फांसी की सजा

Rahish Khan

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां शराब पीना मना है. वहां की सरकारों ने शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है.

इतना ही नहीं शराब पीते पकड़े जाने पर फांसी तक की सजा दी जाती है.

इनमें एक देश ईरान है. इस मुस्लिम देश में शराब पीना हराम यानी गुनाह माना जाता है.

ईरान में शराब पीते पकड़े जाने पर बीच चौराहे पर खड़ा करके 80 कोड़े मारे जाते हैं.

वही, शख्स इस गलती को फिर से दोहराता है तो उसे फांसी पर लटका दिया जाता है.

ईरान ही नहीं, सऊदी अरब, इराक, अफगानिस्तान समेत कई ऐसे मुस्लिम देश हैं जहां शराब पीने पर पाबंदी है.

हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले देशों की लिस्ट जारी की गई थी.

इस लिस्ट में यूरोपीय देश बेलारूस टॉप पर है. जिसमें हर साल एक शख्स औसतन 17.5 लीटर यानी 178 बोतल शराब पी जाता है.