Dec 18, 2023, 05:17 PM IST

सिख दुल्हनों के लिए तय हुआ ड्रेस कोड, शादी में नहीं पहन सकेंगी लहंगा

Rahish Khan

महाराष्ट्र के नांदेड़ में हजूर साहिब ने सिख विवाह समारोहों के दौरान दुल्हनों के लिए ड्रेस कोड तय किया है.

इस ड्रेस कोड के तहत गुरुद्वारा में शादी करने के दौरान दुल्हन भारी लहंगा नहीं पहन सकती. उन्हें सलवार-कमीज और चुन्नी पहनने की सलाह दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिखों के पांच तख्तों के जत्थेदारों  की तख्त श्री हजूर साहिब में मीटिंग के दौरान इसका प्रस्ताव पारित किया गया.

आदेश में कहा गया कि लावां-फेरे के दौरान दुल्हन लहंगा न पहने. लहंगा पहनने से दुल्हन को लांवा के समय चलने व उठने-बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वहीं गुरु महाराज के सामने नतमस्तक होने में दुल्हन को मुश्किल आती है. इसके अलावा लावां के समय गुरुद्वारों में दुल्हन पर फूलों या चुन्नी की छाया करने पर भी रोक लगा दी गई है.

इसके अलावा शादी के कार्ड पर दूल्हा और दुल्हन को अपने नाम के साथ सिंह-कौर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा. 

इसकी घोषणा जत्थेदार कुलवंत सिंह और उनके सहयोगियों ने की. उन्होंने कहा कि इस सलाह का मकसद शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को कम करना और समारोह में पवित्रता बनाए रखना है.

इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर कोई इनका पालन नहीं करेगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.