Jan 16, 2024, 02:27 PM IST

कौन था वो मुसलमान जिसने किया था रामायण का अनुवाद

Nilesh

संस्कृत भाषा में लिखी गई रामायण का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है

इसके अलावा भगवान राम की कथा को कई अन्य भाषाओं में अलग तरह से लिखा भी गया है

तुलसीदास द्वारा अवधी में लिखा गया रामचरितमानस सबसे ज्यादा प्रचलित हुआ है

मुगलकाल में हुए चर्चित अनुवादक और लेखक अब्दुल कादिर बदायूंनी को उनके चर्चित कामों की वजह से जाना जाता है

बादशाह अकबर के दरबार में रहने वाले अब्दुल कादिर बदायूंनी ने रामायण का अनुवाद किया

फारसी भाषा के विद्वान अब्दुल कादिर ने रामायण का अनुवाद फारसी में किया था

मुल्ला कादरी के नाम से मशहूर यह विद्वार अरबी, फारसी के साथ-साथ उर्दू और संस्कृत का भी जानकार था

अब्दुल कादरी ने रामायण के अलावा महाभारत का भी फारसी अनुवाद किया था

उनके मुताबिक, ये सारे अनुवाद बादशाह अकबर के कहने पर ही किए थे