Oct 8, 2023, 07:26 PM IST
हाजी मस्तान से दाऊद तक, ये थे मुंबई के डॉन
DNA WEB DESK
हाजी मस्तान मुंबई का पहला डॉन था, तमिलनाडु से आए हाजी ने 1970 के दशक में फैलाया अपना साम्राज्य
करीम लाला अफगानिस्तान से आया भारत था और कई गैरकानूनी धंधों में लिप्त था
वरदराजन मुदलियार उर्फ वर्धा पहले कुली था, बाद में सुपारी लेने और ड्रग्स की तस्करी का काम करने लगा
हाजी, करीम और वर्धा मिलकर करते थे मुंबई पर राज, तीनों ने मुंबई को तीन हिस्सों में बांट रखा था
दाऊद इब्राहिम की एंट्री से मुंबई अंडरवर्ल्ड का हिसाब-किताब हिल गया, बाद में सिर्फ दाऊद ही इकलौता डॉन बचा
अंडरवर्ल्ड के बाकी डॉन के हटने के बाद अरुण गवली और अमर नाइक ने मुंबई पर किया राज
एक टाइम पर छोटा राजन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ बन गया था, बाद में हो गई दुश्मनी
अबू सलेम सोने चांदी की तस्करी करता था फिर दाऊद इब्राहिम के गैंग में करने लगा था काम
छोटा शकील को दाऊद इब्राहिम का सबसे करीबी और राजदार माना जाता है
Next:
हरम के अलावा इन जगहों पर भी पैसे लुटाते थे मुगल
Click To More..