Jan 31, 2024, 12:32 PM IST

हिमाचल से कश्मीर तक जमकर गिरी बर्फ, खिल गए चेहरे

Nilesh

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है

बुधवार को शिमला, मनाली, चंबा, अनतंनाग और कई अन्य इलाकों में खूब बर्फबारी हुई

बर्फबारी होने से टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों के चेहरों में मुस्कान आ गई है

अनुमान जताया गया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एक-दो दिन बर्फबारी हो सकती है

लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला के ऊंचे इलाकों में खूब बर्फबारी हो रही है

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग समेत कई अन्य इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है

इस बर्फबारी और बारिश ने किसानों और होटल व्यवसायियों को खुश कर दिया है

बर्फबारी का यह दौर सेब, आड़ू, प्लम, खुबानी और बादाम की फसलों के लिए अच्छा माना जाता है

इस बार समय दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी न होने से लोगों की चिताएं बढ़ी हुई थीं